रचना सागर प्रकाशन के तत्वावधान में होराइजन अकादमी (सीबीएसई) स्कूल, नासिक (महाराष्ट्र) में हिंदी कार्यशाला का आयोजन :
अपनी हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए रचना सागर प्रकाशन, नई दिल्ली के तत्वावधान में सुप्रसिद्ध हिन्दीसेवी श्री जगन्नाथन जी द्वारा 12 जनवरी 2019 को होराइजन अकादमी सीबीएसई स्कूल, नासिक (महाराष्ट्र) में हिंदी कार्यशाला का आयोजन करवाया गया। जिसमें सुप्रसिद्ध हिन्दीसेवी श्री जगन्नाथन जी ने अध्यापक-अध्यापिकाओं का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत करते हुए कार्यक्रम का संचालन किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य – संवाद और संप्रेषण का विकास कैसे किया जाए तथा कार्य को परस्पर क्रियात्मक कैसे बनाएँ ? आदि से अवगत करना था। इस कार्यशाला के माध्यम से उन्होंने बच्चों की सक्रियता, वास्तविक व्यवहार, जीवन के संदर्भ, केवल सहज संवाद या मौखिक अभ्यास? स्वाभाविक व्यवहार को दिशा देना आदि विषयों पर भी प्रकाश डाला।

