Peek a boo Hindi Magic for classes LKG & UKG
Salient features of Peek a boo Hindi Magic
Level A
Hindi Magic (वर्णमाला ज्ञान)
1. पुस्तक के Title Theme ‘पीक—ए—बू’ के साथ एनीमेशन एवं पूरी किताब को जोड़कर बच्चों की रूचि को बढ़ावा देना।
2. इस पुस्तक में ध्वनि अर्थात उच्चारण वेफ माध्यम से वर्ण वेफ बारे में बताया गया है।
३. पुस्तक में प्रत्येक पृष्ठ पर अंकित वर्ण से संबंधित स्टीकर लगाने की गतिविधि गई है, जिससे बच्चे को वर्ण पहचानना आ सके और पढ़ाई में उसकी रुचि भी बढ़े।
४. प्रत्येक पृष्ठ पर अंकित वर्ण से जुड़ी कई वस्तुओं की जानकारी दी गई है।
५. प्रत्येक पृष्ठ पर मौजूद वर्ण से संबंध्ति कविता दी गई है, जिससे बच्चे में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ाई जा सके।
६.इसमें स्वरों एवं व्यंजनों वेफ बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है, जिससे बच्चा उसे गहराई से आत्मसात कर सके।
७. इस पुस्तक में जगह—जगह अभ्यास कार्य दिए गए हैं, जिससे बच्चे द्वारा सीखी गई जानकारी को दोहराया जा सके और साथ ही उसकी जानकारी का मूल्यांकन भी किया जा सके।
८. इस पुस्तक में दी जाने वाली मुफ्ऱत पुस्तिका मे प्रत्येक वर्ण और उससे संबंध्ति चित्र दिए गए हैं, जिससे बच्चा उनमें रंग भरने का अभ्यास कर सके।
Level B
Hindi Magic (वर्णगीत सहित)
1. पुस्तक के Title Theme ‘पीक—ए—बू’ के साथ एनीमेशन एवं पूरी किताब को जोड़कर बच्चों की रूचि को बढ़ावा देना।
२. पुस्तक में स्वरों एवं व्यंजनों की जानकारी दी गई है।
3. इसमें प्रत्येक वर्ण को पहचानने वेफ लिए दिखाया गया है तथा उच्चारण को ध्वनि वेफ माध्यम से भी प्रस्तुत किया गया है ताकि बच्चे द्वारा देखकर एवं सुनकर उसे मस्तिष्क में आत्मसात किया जा सवेफ।
4. प्रत्येक पृष्ठ पर अंकित वर्ण से संबंध्ति स्टीकर दिया गया है जिसे बच्चा पहचानकर संबंध्ति वर्ण वेफ पृष्ठ पर उचित जगह पर चिपका सवेफ। इससे वर्ण को आत्मसात करने में आसानी होगी।
5. प्रत्येक वर्ण को अच्छी तरह आत्मसात कराने वेफ लिए उससे संबंध्ति एक कविता दी गई है, जिससे बच्चे की रूचि को बढ़ाया जा सके।
6. प्रत्येक पृष्ठ पर वर्ण से जुड़े विभिन्न शब्द एवं उसवेफ चित्रा दिए गए हैं जिससे बच्चे की जानकारी में वृद्धि् हो सके।
7. इस पुस्तक में वर्ण लेखन को लिखने के लिए क्रमवार (step by step) तरीका बताया गया है। बच्चा ध्यान से उसका पालन करवेफ स्वयं ही लिखना सीख सकता है।
8. वर्ण को लिखने का अभ्यास करने वेफ साथ-साथ पुस्तक में वर्ण से संबंध्ति विभिन्न गतिविध्यिाँ भी प्रस्तुत की गई हैं, जिससे बच्चे की रूचि को और बढ़ाया जा सके।
9. वर्ण को लिखकर अभ्यास करने वेफ लिए अलग से एक सुलेख पुस्तिका (मुफ्त) भी दी गई है।
Hindi Magic
1. पुस्तक के Title Theme ‘पीक-ए-बू’ के साथ एनीमेशन एवं पूरी किताब को जोड़कर बच्चों की रूचि को बढ़ावा देना।
2. वर्ण का क्रमवार लेखन करने तथा वर्ण से संबंध्ति स्टीकर को यथास्थान लगाने से बच्चे वेफ मस्तिष्क में जानकारी को लंबे समय तक बनाए रखा जा सकता है।
3. इसमें प्रत्येक वर्ण से संबंध्ति दो पंक्तियाँ गुनगुनाने वेफ लिए तथा वर्ण से संबंध्ति विभिन्न वस्तुओं वेफ चित्रा सहित नाम दिए गए हैं।
4. इस पुस्तक में स्वरों एवं व्यंजनों से संबंध्ति संयुक्त रूप से अभ्यास कार्य करने की व्यवस्था भी की गई है जिससे बच्चा जानकारी को अच्छी तरह आत्मसात कर ले।
5. विभिन्न वर्णों को सही ढंग से आत्मसात करने वेफ लिए उसका लिखकर अभ्यास करना भी आवश्यक है। इसके लिए पुस्तक में सुलेख पुस्तिका (मुफ्त) भी उपलब्ध् करायी गई है।
Level C
Hindi Magic
1. पुस्तक के Title Theme ‘पीक-ए-बू’ केसाथ एनीमेशन एवं पूरी किताब को जोड़कर बच्चों की रूचि को बढ़ावा देना।
2. इस पुस्तक में वर्णों वेफ साथ लगने वाली विभिन्न मात्राओं की जानकारी दी गई हैं।
3. मात्राओं का प्रयोग सही ढंग से समझने वेफ लिए उससे संबंध्ति विभिन्न प्रकार के शब्द एवं उससे जुड़े चित्रों को प्रस्तुत किया गया है।
4. विभिन्न मात्राओं से संबंध्ति स्टीकर दिए गए हैं, जिन्हें उस मात्रा से संबंध्ति पृष्ठ पर उचित जगह पर बच्चे द्वारा चिपकाया जाएगा। इससे बच्चे को उसे आत्मसात करने में आसानी होगी।
5. प्रत्येक मात्रा का विभिन्न वर्णों के साथ जोड़कर उसे पुस्तक में प्रस्तुत किया गया है, जिससे बच्चे को उसे समझने एवं सीखने में आसानी हो।
6. प्रत्येक पृष्ठ पर दी गई मात्रा से संबंध्ति विभिन्न शब्द भी उसी पृष्ठ पर दिए गए हैं जिससे बच्चा इस जानकारी को अच्छी तरह आत्मसात कर ले।
7. इसमे विभिन्न वर्णों में जुड़ी मात्रा का अच्छे ढंग से अभ्यास करने की व्यवस्था की गई है।
8. पुस्तक के मध्य के दोनों पृष्ठों में विस्तारित एक कहानी दी गई है, जिससे बच्चे को पढ़ाने में मज़ा आए।
9. बच्चों को लिखने का अधिक से अधिक अभ्यास कराने वेफ लिए अलग से एक सुलेख पुस्तिका (मुफ्त) भी दी गई है, जिससे न वेफवल बच्चा लिखने का अभ्यास कर सके, बल्कि लिखकर पढ़ने वाली जानकारी ज्यादा समय तक मस्तिष्क में भी रहती है।
- इस शृंखला के साथ अध्यापकों को CD, Practice Worksheet, Educational Games, Subjects Charts, Classroom Charts, Subject Calendars, Teaching Methodology, Motivational Stickers, Web Support भी उपलब्ध् कराए जाएँगे।
10.Educational Games
- वर्णमाला का पिटारा
- शब्द-सीढ़ी
- शब्दों का खेल
Peek-a-boo Hindi Magic Zadui Sargam classes LKG & UKG
Salient features of Classes (LKG and UKG)
1. पुस्तक के Title Theme ‘पीक-ए-बू’ वेफ साथ एनीमेशन एवं पूरी किताब को जोड़कर बच्चों की रूचि को बढ़ावा देना।
2. इस शृंखला में 3D तथा 2D एनीमेशन वेफ साथ प्रसिद्ध् कविताएँ दी गई हैं ताकि बच्चे को पढ़ने में रूचि बढ़ सके।
3. इस शृंखला में दी गई कविताओं से संबंध्ति स्टीकर भी दिए गए हैं, जिन्हें बच्चों को अपनी रचनात्मकता का इस्तेमाल करते हुए उचित जगह पर लगाना होगा। इससे बच्चों में सोचने, समझने तथा निर्णय लेने की क्षमता का विकास होगा।
4. इस शृंखला में कार्टून पर आधरित कविता दी गई है, जिससे बच्चों को खेल-खेल के साथ पढ़ाया जाए।
5. अभ्यास में रंग भरने के लिए चित्रा दिए गए हैं, जिससे बच्चे अच्छी तरह अभ्यास कर सके।
6. इसमें जन्मदिन पर वेंफद्रित कविता भी दी गई है।
7. इसमें पूरी कक्षा की भागीदारी से जुड़ी कविता दी गई हैं, जिससे कक्षा के सभी छात्रा पढ़ाई में रूचि ले सके।
8. ‘सोचो और बताओ’ में कविता से जुड़े वुफछ प्रश्न पूछे गए हैं जिससे बच्चों की कविता के प्रति समझ तथा उनके अवलोकन स्तर की जाँच की जा सके।
9. ‘सीखो और समझो’- शीर्षक के अन्तर्गत मूल्य से जुड़े मुद्दों को बताने एवं समझाने का प्रयत्न किया गया है।
10. इस शृंखला के साथ अध्यापकों को CD, Practice Worksheet, Educational Games, Subjects Charts, Classroom Charts, Subject Calendars, Teaching Methodology, Motivational Stickers, Web Support भी उपलब्ध् कराए जाएँगे।
Peek A boo Writing Booklet for classes LKG & UKG